बद्रीनाथ मै चार दिवसीय नंदा अष्ट्मी मेला सम्पन्न


बद्रीनाथ से महाबीर रावत
बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव में चार दिवसीय नंदा अष्टमी मेला मंगलवार देर रात्रि को पूजा परंपराओं व मान्यताओं के साथ सम्पन्न हो गया है। सुबह से मंदिर में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना के साथ जागर ,दाकुडी,झुमैलो कार्यक््रम आयोजित किए गए। मेले के अंतिम दिन ग्रीष्मकाल में छ माह के लिए बद्रीश पंचायत में विराजमान कुबेर जी के उत्सव विग्रह को बद्रीनाथ मंदिर में भोग लगने के बाद दोपहर बाद हकहकूक धारियों बामणी गांव लाया गया ।
बामणी गांव पहुंचने के बाद मां नंदा के मंदिर में भगवान कुबेर का दूध व गंगा जल से अभिषेक किया गया।स्थानीय महिलाओं द्वारा नंदा माता के प्रांगण में पारंपरिक वेशभूषा में मां नंदा के जागरों के साथ दाकुड़ी लगाई गई। जिसके बाद जागर व ढोल की थाप पर अवतारित पश्वा अवतरित हुए इस दौरान देवतााअें के पश्वों ने क्षेत्र की सुखसमृद्धि व खुशहाली का आर्शीवाद दिया।इस दौरान देवताओं के पश्वों ने दूध व ऋषि गंगा से लाए जल से स्नान कर भक्तों को आर्शीवाद दिया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भजन कीर्तन के साथ दाकुडी झुमैलो का आयोजन किया । समापन अवसर पर नम आखों से भक्तों ने मां नंदा को कैलाश के लिए भेजते हुए कहा मां नंदा अगले साल फिर तुम्हें बुलाने आएंगे बोलते हुए फफक फफक रो पडी महिलाएं।गाडू समापन के बाद सांय को पुनः भगवान कुबेर के विग्रह को बद्रीश पंचायत में विराजमान किया गया।इस मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पवार भी मैजूद थे


