जिला चिकित्सालय मै अब नवजात शिशु की मौत
गोपेश्वर – जिलाचिकिसालय मै प्रसव के दौरान हुई महिला के मौत के बाद अब उन के नवजात शिशु की भी मौत से जन जन्मांस को झकझोर कर रख दिया है वही गैरसैण मै भी गर्वती महिला की मौत ने जिले के स्वास्थ महकमे की पोल खोल कर रख दिया है
जिला चमोली मै कुछ दिनों से स्वास्थ विभाग के खिलाप भी एक आंदोलन की ओर अग्रसारित हो रहा है जहा जनपद मै वर्षात ने आपदा से परेशान है वही स्वस्थ्य महकमा भी चर्चों मै बना हुआ है रविवार को प्रसाव के दौरान जिलाधिकारी के ड्राइवार की पत्नी के बच्चे को जन्म दिया ओर कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गयी ओर अभी दो दिन भी नही बीते थे कि उनके नव जात शिशु कि भी मौत की खबर स्थम्ब करने वाली है वही ग्रीष्म कालीन राजधानी मानी जाने वाले गैरसैण मै भी ऐसा ही मामल समाने आया है वहा नवजात शिशु की मौत के बाद प्रसूता की तबियत बीगड गयी ओर हायर सेंडर भेजनें के दौरान सुशीला देवी की मौत हो गयी जिससे गैरसैण के लोगो ने जनांदल को बाध्य हो गये आखिर इन सब का जिम्मेदार कोन है ओर कब तक यह सब चलता रहेगा यह एक यक्ष प्रश्न है इसका जबाब भी कोई देने को त्यार नही है



सारे ट्रेनी डॉक्टर यहाँ ही भेज दिए गए है बिल्डिंग पे बिल्डिंग बन रही है मगर डॉक्टर नहीं है उसकी वजह से ना जाने कितने हादसे सामने आ रहे हैं