Blog

थराली व नंदनगर को राष्ट्रीय आपदा क्षेत्र घोषित किया जाय -जिला पंचायत

चमोली जिलापंचायत की पहली बैठक सम्पन

ख़बर को सुनें

गोपेश्वर –

जनपद चमोली के थराली व नंदा नगर मै आयी आपदा को राष्ट्रीय आपदा क्षेत्र घोषित किया जाय यह बात जिला पंचायत की पहली बैठक मै जनपद के जिला पंचगायत सदस्यों, अध्यक्ष जिला पंचायत व उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने सर्व सहमति से पास किया

जिला पंचायत सभगार मै आयोजिय जिला पंचयत की पहली बैठक मै अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट व उपाध्यक्ष लक्षमण  सिंह खात्री व सभी सदस्यों का स्वागत किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सदन के सम्मुख अपना परिचय दिया। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत की कार्य प्रणाली की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला पंचायत की 06 समितियों निर्माण समिति, जल प्रबंधन एवं विविधता प्रबंधन समिति, नियोजन एवं विकास समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, शिक्षा समिति तथा प्रशासनिक समिति का गठन किया गया। साथ ही अध्यक्ष महोदय के उपयोग हेतु पुराने वाहन को निष्प्रयोज्य घोषित कर नया वाहन क्रय करने तथा कार्यालय भवन व शिविर आवास की आवश्यक मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।सत्र के दौरान सदन ने थराली एवं नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने हेतु ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में सदस्य प्रदीप बुटोला, श्री विक्रम सिंह, श्रीमती रमा देवी, श्रीमती सरोजनी देवी, श्रीमती उर्मिला बिष्ट शुरेश बिष्ट ,जय प्रकाश पवार, सहित वित्तीय परामर्शदाता श्री शैलेन्द्र सिंह बुटोला, वरिष्ठ प्रशा.अधि. एम.एस. बिष्ट, प्रशा. अधिकारी के.सी. जोशी एवं अन्य सभी जिला पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button