Blog

अर्द्धकुंभ की तैयारी शुरु ,54 करोड़ का बजट प्रस्तावित

हरिद्वार मै 2027 मै होना है आयोजन

ख़बर को सुनें

देहरादून –

उत्तराखण्ड सरकार ने अर्द्धकुंभ मेला-2027 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। विभाग ने अनुमानित 54 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। इस बजट में स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के कार्य शामिल हैं।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कुंभ केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड की संस्कृति, परंपरा और समृद्धि की झलक भी होता है। राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि अर्द्धकुंभ में आने वाला हर तीर्थयात्री सुरक्षित, स्वस्थ और संतुष्ट अनुभव लेकर लौटे।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मेले में चिकित्सा सुविधाओं के लिए 2924 बेड, 40 एम्बुलेंस, नए अस्पताल भवन और आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की जाएगी। विभाग स्थायी और अस्थायी प्रकृति के कार्य कराएगा। इन कार्यों पर ₹54 करोड़ खर्च होने की संभावना है। इसमें से ₹683 लाख स्थायी और ₹3765 लाख अस्थायी कार्यों पर खर्च होंगे।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कुंभ के दौरान 35 अस्थायी अस्पतालों में 373 बेड की सुविधा होगी। कुम्भ क्षेत्र के 13 सरकारी अस्पतालों में 1101 बेड तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित होंगे जबकि विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 1450 बेड की व्यवस्था की जाएगी। 24 नई एम्बुलेंस खरीदी जाएंगी। इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट और बेसिक लाइफ सपोर्ट दोनों तरह की एम्बुलेंस शामिल होंगी।

श्रद्धालुओं के खानपान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग तीन नई फूड सेफ्टी वैन भी खरीदेगा। इन वैन की मदद से मेला क्षेत्र में बिकने वाली खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाएगी। स्वस्थ्य सचिव ने बताया कि कुम्भ के दौरान स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार में स्थायी प्रकृति के कार्य भी करेगा। रोशनाबाद में सीएमओ आफिस के निकट ₹120 लाख की लागत से ड्रग वायर हाउस बनाया जाएगा। रोशनाबाद में ही स्वास्थ्य विभाग का ड्रग वायर हाउस निर्मित किया जाएगा।

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए भी व्यापक योजना तैयार की गई है। इसके तहत मेला क्षेत्र में छिड़काव के लिए पांच माउंटेबल फागिंग मशीनें खरीदी जाएगी। भूपतवाला अस्पताल का भी कायाकल्प किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कुंभ मेला अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम लगातार काम कर रही है। सभी विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button