Blog
बद्रीश पुरी मै पहली बर्फवारी से श्रद्धालु खुश

चमोली –
श्री बद्री नाथ धाम मै सीजन कि पहली बर्फवारी से धाम मै पहुँचे श्रद्धालुओ बद्री विशाल के दर्शनो के साथ ही बर्फवारी का भी खुब आंद लिया यहां पहुँचे कई श्रद्धालुओं ने पहली बार बर्फ का आनंद लिया ।
जनपद चमोली मै मैसम ने हल्कि करवट बदली तो भगवान बद्री विशाल का दरवार बर्फ से ढक गया जिसका देश – विदेश से आये श्रद्धलुओ ने खूब आनंन्द लिया यह सीजन कि पहली बर्फ वारी होने स्थानीय लोग भी बर्फ का आनंद ले रहे है । बद्री नाथ धाम मै विपुल डिमरी बताते है कि काफी समय बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह मै बर्फवारी हुई है वैसे तो नवंबर माह मै हल्कि -फुल्कि बर्फवारी होती रहती है लेकिन मंदिर परिसर मै कम ही रूकती थी इसबार पहले बर्फवारी मै पुरी बद्रीश पुरी मै बर्फ जमी है यह सैलानियो को भी अच्छा है होसकता कि इससे ओर अधिक लोग बद्री नाथ का रुख करे ।


