Blog
बाबा तुगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

रुद्रप्रयाग –
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
उलेखनीय है कि तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के पुरी विधिविधान से कपाट बंद कर दिये गये तुंगनाथ 3680 मीटर पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित कि भगवान शिव का यह मंदिर दुनिया के सबसे ऊंचा शिव मंदिर है यह मंदिर पंच केदारों मै भी समलित है । गुरुवार को भगवान शिव की चल – विग्रह डोली आज पहले पड़ाव चोपता मै रात्रि विश्राम करेगी । तुंगनाथ के जी दर्शन अब उखीमठ विकास खंड के ग्राम मक्कू मठ मै दर्शन कर सकते है।


