उत्तराखंड

स्वास्थ्य सूचना शिक्षा एवं संचार प्रकोष्ठ मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर चमोली*

ख़बर को सुनें

गोपेश्वर

जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक इस विशेष अभियान के अंतर्गत हर बहन, हर बेटी,और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की व्यापक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 112 स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 39, स्वास्थ्य शिविर, बेस चिकित्सालय सिमली में एक स्वास्थ्य शिविर, एवं नौ ब्लॉक स्तरीय बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, चार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, समस्त शिविरो में स्वैच्छिक रक्तदान पंजीकरण , स्कूल स्वास्थ्य शिविर के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के टीमों के द्वारा जनपद के 54 स्कूलों में 10 से 19 वर्ष तक के उम्र के बालिकाओं हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुल 161 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। शिविर में महिलाओं,टीवी मरीजों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी विशेष परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं की जांच और एम.सी.पी. कार्ड (माता शिशु सुरक्षा कार्ड) का वितरण, बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण एवं पोषण परामर्श, एनीमिया मधुमेह, ब्लड प्रेशर, और कैंसर की स्क्रीनिंग, टीवी की जांच, परामर्श एवं नि:क्षय मित्र पंजीकरण पहल और नि:शुल्क इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं,आयुष्मान कार्ड,व आभा आईडी निर्माण, रक्तदाताओं का पंजीकरण, सिकल सेल एनीमिया जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र और परिवार नियोजन सामग्री वितरण, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, मासिक स्वछता स्वास्थ्य परामर्श, पोषण के तहत मोटापा घटाने के लिए चीनी और खाद्य तेल के सीमित सेवन, शिशु और छोटे बच्चों के आहार पद्धति, एवं स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा देने पर परामर्श देना शामिल होगा। इन शिविरों में मरीजों को जांच, परामर्श और दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही जगह-जगह वृहद रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे, जिनमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में 17 सितंबर, करणप्रयाग में 18 सितंबर, नारायण बगड़ में 19 सितंबर,जोशीमठ में 20सितंबर, देवाल में 21 सितंबर,पोखरी में 22 सितंबर, नंदा नगर में 23 सितंबर, और गैरसैंण में 24 सितंबर 2025 को ब्लॉक स्तरीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि शिविर में भाग लेने वाले सभी संभ्रांत नागरिक अपना आधार कार्ड,या आभा आईडी कार्ड अवश्य लेकर आए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का आशा कार्यकत्रियों, एएनएम, एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायकों, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी इस अभियान कों सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सहयोग लिया जाएगा।

शिविरों के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button