जिला कॉग्रेस के आवाहन पर अंकिता को न्याय व वन्य जीव से सुरक्षा को लेकर आंदोलन

गौचर –
जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के आवाह्न पर गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने, जंगली जानवरों के आतंक से सुरक्षा सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया तथा मेले में सामिल केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा अन्य उपस्थित मंत्री व अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया । पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग लगाईं गई और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका गया तथा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी,बरिष्ठ कांग्रेसी हरिकृष्ण भट्ट,ज़िले के पदाधिकारियों में संदीप पटवाल,अजय किशोर भंडारी, धीरेन्द्र गरोडिया व अन्य पदाधिकारीगण,जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत व महिला पदाधिकारीगण,, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी व अन्य पीसीसी सदस्य, ब्लाक व नगर के अध्यक्षगण व पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण व कार्यकर्तागण सामिल रहे।


