दो मोटर साइकिल सवार दुर्घटना मै घायल

चमोली- नंदप्रयाग से चमोली ओर जा रहे बाइक सवार दो घायल हो गये है दोनो युवक पोखरी विकास खंड के रहने वाले है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनो घायलों को जिला चिकत्सालय भेज दिया है जहा उन की स्थिति स्थिर बनी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 पर सूचना आई की एक मोटरसाइकिल संख्या यूके 11 बी 9129 अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर लगे क्रास बरियार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसपर दो युवक सवार थे घायल हो गए इस सूचना पर मैं एस एस आई विजय प्रकाश व हेड कांस्टेबल विद्या चरण के मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को जारी 108 से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया तथा उनकी मोटर साईकिल को सुरक्षा की दृष्टि से उठाकर रशीद कबड्डी की दुकान पर रखा गया ।
नाम पता घायल
1 प्रियांशु पुत्र भक्त कोठियाल निवासी पोखरी जिला चमोली उम्र करीब 22 वर्ष
2 सुमंत निवासी पोखरी उम्र 22वर्ष निवासी पोखरी जिला चमोली


