केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के नागनाथ रेंज में भीषण वनाग्नि, वन कर्मी आग बुझाने में जुटे

पोखरी/चमोली –
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज अंतर्गत रैसू बीट के ऐला, पतरोली तथा कलसीर बीट के जखमाला, डाडागैर और कलसीर के चीड़ के जंगलों में कल शाम से भीषण आग लगी हुई है। पिरुल की अधिकता, तेज हवाओं और चट्टानी भू-भाग के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे बड़ी मात्रा में वन संपदा को भारी नुकसान पहुँचा है। आग के कारण चारों ओर धुएँ का गुबार छाया हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी हो रही है। विशेषकर दमा एवं श्वास संबंधी रोगियों की समस्याएँ काफी बढ़ गई हैं। रैसू बीट के जंगलों में पिछले एक माह के भीतर यह तीसरी बार आग लगने की घटना है, जिससे वन विभाग की चिंताएँ और बढ़ गई हैं। वन कर्मी एक ओर स्टाफ की कमी और क्षेत्र में भालुओं के आतंक से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार लग रही वनाग्नि से उनकी मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं। आग की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्तवाल सहित वन विभाग की टीम आज सुबह से ही जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में जुटी हुई है।
हालांकि, लंबे समय से बारिश न होने, तेज हवाओं और दुर्गम चट्टानी इलाकों के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।


