Blog

सतोपंथ पैदल ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स, पुलिस व एसडीआरफ ने किया रेस्क्यू

ख़बर को सुनें

 

बद्रीनाथ –

थाना बद्रीनाथ पर नियुक्त आरक्षी चंदन सिंह नगरकोटी को बद्रीनाथ वन विभाग से बीट अधिकारी अजय सिंह द्वारा सूचना दी गई कि सतोपंथ ट्रैक पर गए ट्रैकरों के ग्रुप के एक सदस्य की वापस लौटते समय चक्रतीर्थ नामक स्थान के आसपास स्वास्थ्य अचानक बिगड गया है।

सूचना मिलते ही कोतवाली बद्रीनाथ से पुलिस बल एवं एसडीआरफ बिना देर किए जीवन बचाने के संकल्प के साथ आवश्यक संसाधनों सहित मौके के लिए रवाना हुई। पथरीली चढ़ाई, विषम परिस्थितियां और घनघोर अंधेरे में 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हुए संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। जहाँ ग्रुप के एस सदस्य सुमंतादाव निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल अचेत अवस्था में मिलें। पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए उक्त व्यक्ति स्ट्रेचर की सहायता से रात के अंधेरे में उन्हीं खतरनाक रास्तों से वापस पैदल माणा व उसके बाद बद्रीनाथ अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के उपरांत ट्रैकर को मृत घोषित कर दिया।

 

 

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button