सीटू जनपद चमोली का चौथा जिला सम्मेलन कामरेड राजपाल कन्याल नगर, जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में संपन्न हुआ*

गोपेश्वर/गौचर ( प्रदीप लखेड़ा )
सम्मेलन की शुरुआत सीटू यूनियन के वरिष्ठ नेता कामरेड किशन सिंह रावत के द्वारा संगठन का झंडा फहराया जाने के साथ गगनभेदी नारों व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सभी जिले से आए हुए प्रतिनिधि गण सभागार में एकत्रित हुए और तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल जिसमें कामरेड मदन मिश्रा, कामरेड जितेंद्र मल्ल, कामरेड भारतीय राणा के मंच आसीन होने के साथ सम्मेलन के पर्यवेक्षक राज्य अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज देश के अंदर जो मजदूर विरोधी नीतियां सरकारों द्वारा अपनाई जा रही हैं उनका डटकर मुकाबला तभी किया जा सकता है, जब मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। सरकार देशी पूंजीपतियों व विदेशी कॉर्पोरेट घरानो के पक्ष में नीतियां बना रही है और आम गरीब मजदूर किसानों को का बुरी तरह से शोषण हो रही है।
तमाम विभागों में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा है जो थोड़ा बहुत नियुक्तियां हो रही हैं वह ठेके पर और संविदा पर नितांत अस्थाई नियुक्तियां हो रही हैं। उन्होंने सरकारों की चौतरफा सत्यानाशी नीतियों के विरुद्ध मजबूत संगठित आंदोलन खड़ा करने पर जोर दिया। साथी मदन मिश्रा ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया सम्मेलन में उपस्थित साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद और मृत साथियों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन में श्रमिक विरोधी चार श्रम कोडो के विरुद्ध व बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन को बिरादराना संगठनों भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष कमलेश गौड़, किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड बस्ती लाल किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड भूपाल सिंह रावत, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष गीता बिष्ट ने भी संबोधित किया।सम्मेलन में जिला महामंत्री कामरेड मनमोहन रौतेला ने बिगत तीन वर्षों की रिपोर्ट सम्मेलन में प्रस्तुत की जिस पर सम्मेलन के 13 साथियों ने बहस में हिस्सा लेकर रिपोर्ट चर्चा की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
सम्मेलन मे 15 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र नेगी को अध्यक्ष, जितेंद्र मल्ल को महामंत्री, मदन मिश्रा, देवेंद्र खनेड़ा को उपाध्यक्ष, भारतीय राणा, मिलन भंडारी को सचिव व धीरज नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अंत में गर्म जौशी के साथ सम्मेलन के कामयाब होने के गगन भेदी नारों और हम होंगे कामयाब एक दिन का सामुहिक गीत गाते हुए संगठन के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने अपनी बात रखते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की गई।


