उच्च हिमालयी क्षेत्रों ने ओड़ी बर्फ की चादर,

चमोली :
जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है हेमकुंड ,लोकपाल लक्ष्मण मंदिर,श्री बद्री -केदार ,रुदरनाथ सहित उच्च हिमालई क्षेत्र मै इस मौसम की पहली बर्फवारि शरु हो गयी है लगभग जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग जनपदों मै लगभग 10000 फिट के ऊपर वाले इलाकों मै बर्फ वारी हो रही है ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 9 जनपदों मै वर्ष का अलर्ड बताया गया था उसके मुताबिक सोमवार को जनपद शाम 5 बजे से वर्षा शुरु हो गयी है। जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालयी क्षेत्रों मै लगातार बर्फवारी हो रही है सैलानियो को यहां आकर भगवान की भगक्ति के साथ ही बर्फवारी का आनंद ले सकते है जिले के श्री लोकपाल हेमकुंड लक्ष्मण मंदिर में समुद्र तल से करीब 14,500 फीट पर मौजूद है वहाँ पर भी दिन के बाद से हिमापात हो रहा है वही भ्यूंडार वैली में हिमापात होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है मौसम विभाग का उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट की चेतावनी सटीक साबित हुई। रुद्रप्रयाग के श्री केदार नाथ मंदिर परिषर मै भी दिन से लगातार हिमपात हो रहा है वही मद्वेश्वर घाटी , तुगनाथ के ऊपरी क्षेत्र ,रुदरनाथ ,माता अनुशुया देवी के ऊपरी क्षेत्रों मै जम कर बर्फवारी हो रही है ।


