Blog
रजनीकांत ने किया बद्री विशाल के दर्शन किया

बद्रीनाथ धाम –
मैगा स्टार रजनीकान श्री बद्री -केदार के दर्शनों को सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे जहा पर मंदिर समिति ने उनका स्वगात कर भगवान बद्री नारायण के दर्शन कर मंदिर समिति के धर्माधिकारी ,रावल जी सहित कई ओर लोगो से मुलाक़ात किया ।
साऊथ के मेगा स्टार रजनीकान्त साऊथ व हिंदी फिल्मों के मेगा स्टार माने जाते है रजनीकान टैक्सी के रास्ते श्री बद्री विशाल के दर्शनों को हर वर्ष आते है उन्होंने कहा कि श्री बद्री नाथ धाम मै आकर उनको एक अलग सी अनुभूति होती है जिस कारण भगवान बद्री विशाल के दर्शनों को आते रहते है उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से भी भेट कि तब वें धर्माधिकारी व रावल जी से मुलाक़ात किया ।


