बर्फ वारी मै फँसे तीन ट्रेकरो को निकला,पुलिस व एसडीआरफ ने

श्री बद्रीनाथ धाम –
कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर सूचना प्राप्त हुई कि तीन यात्री वसुधारा ट्रैक से लौटते समय भारी बारिश व खराब मौसम के कारण बीच रास्ते में कहीं फँस गए हैं। कि सूचना पर पुलिस व एसडीआरफ की सयुंक्त टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकला ।
जानकारी के मुताबिक सूचना तत्काल उ0नि0 श्री विजय प्रकाश के निर्देशन में थाना बद्रीनाथ से पुलिस व SDRF की एक संयुक्त टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू के लिए थाने से रवाना हुई, लगातार हो रही तेज बारिश व अंधेरे के बीच रेस्क्यू टीम ने विपरीत परिस्थितियों में वसुधारा ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया। काफी देर चले सर्च अभियान के बाद, जब हर दिशा में सिर्फ बारिश की आवाज़ और अंधकार था — तभी टीम को माणा गाँव से लगभग 2 किमी दूर एक बड़ी चट्टान के नीचे तीनों यात्री दिखें, जो भीगकर ठंड से काँप रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें गर्म पानी, रेनकोट उपलब्ध कराए और तीनों यात्रियों को सुरक्षित बद्रीनाथ वापस लाया गया। रेस्क्यू अभियान में पुलिस व SDRF कर्मियों ने कठिन परिस्थिति में भी मानवता और सेवा-भाव का परिचय दिया। जिसके लिए तीनों यात्रियों एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम के इस त्वरित और साहसिक कार्यवाही का हृदय से आभार व्यक्त किया। रेस्क्यू टीम हे0का0 लक्ष्मण, का0 सरदार, का0 कैलाश तथा SDRF टीम।


