रात के अंधेरे में तस्कर का मंसूबा फेल! पुलिस ने 170 ग्राम चरस के साथ दबोचा

महाबीर रावत / चमोली
देवभूमि में नशे के काले कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए चमोली पुलिस ने रात के अंधेरे में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की है। *एसपी चमोली सर्वेश पंवार* की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की सोमवार रात्रि को चमोली पुलिस ने एक चरस तस्कर को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन चौकी प्रभारी पूनम खत्री के कुशल नेतृत्व में हुआ। पुलिस टीम जंगलात बैरियर नन्दप्रयाग के पास नाकेबंदी किए हुए थी। रात के सन्नाटे में, पुलिस की पैनी नजर ने कैलाश राम पुत्र घनश्याम राम निवासी रुईसांण डुंग्री थाना थराली उम्र- 38 वर्ष* नामक एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देख लिया।
पुलिस ने जब उसे रोका, तो वह घबरा गया। उसकी गहन तलाशी में, उसके बैग के अंदर छिपाकर रखी गई 170 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। तस्कर को लगा था कि रात के अंधेरे में उसका धंधा चल जाएगा, लेकिन चमोली पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश राम पुत्र धनश्याम राम के खिलाफ थाना कोतवाली चमोली में *मु0अ0सं0 32/2025 NDPS एक्ट (धारा 8/20)* के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*एसपी चमोली की कड़ी चेतावनी*
हमारा मिशन स्पष्ट है: नशा मुक्त चमोली। जो भी व्यक्ति, किसी भी बहाने से, हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। रात हो या दिन, हमारी टीमें मुस्तैद हैं।
पुलिस टीम म0उ0नि0 पूनम खत्री (चौकी प्रभारी नंदप्रयाग) अ0उ0नि0 जतन राणा, कां0 पंकज मैखुरी


