Blog
चमोली के जिलाधिकारी साहित 44 आई ए एस सहित कई पीसीएस अधिकारियो का तबादला

चमोली – जिलाधिकारी
का स्थंत्रण अब निदेशक समाज कल्याण मै होगया है अब जनपद चमोली के नये जिलाधिकारी गौरव कुमार होगे प्रदेश सरकार गौरव कुमार को नई जिम्मेदारी के साथ चमोली का जिलाधिकारी होगे।
प्रदेश सरकार ने प्रदेशा मै आई ए एस व पीसी एस के 44 स्थंतरण किया गया है जिसमे चमोली के जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी को भी स्थंतरण किया गया है चमोली मै रहते हुए डॉ तिवारी ने आम जनता से मिला व उनकी समस्या का समाधान कर आम जनता के प्रति अपनी प्रतिब्धता निभाई है । अपने कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति तक पहुंच व आपदा मै हर मोर्चे पर पहले खड़े हो कर कार्य की समिक्षा करना भी उनकी उपलब्धि मै शामिल है वह अकले जिलाधिकारी है जो हर नागरिक की समस्या पर चिंतित होते है ऐसे जिलाधिकारी को पा कर चमोली जनपद खुश था ।



