दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण बनाने हेतु चौकी पीपलकोटी पुलिस की अहम बैठक

चमोली
चौकी प्रभारी पीपलकोटी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में चौकी पीपलकोटी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, नगर पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दीपावली पर्व को सौहार्दपूर्ण, सुरक्षित एवं यातायात व्यवस्था के साथ संपन्न कराना था। चौकी प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों को उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दीं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अनुशासन बनाए रखने, तथा पटाखों और सजावट के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से अपील की गई कि त्योहार को आपसी भाईचारे, परंपरागत उल्लास और सुरक्षा के साथ मनाएं। चौकी प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों की शांति, सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा।


