Blog
रुद्रनाथ के दरवार पहुंची सारा अली खान

महाबीे रावत / चमोली
बॉलीवुड़ एक्टर्स सारा अली खान चतुथ केदार के कपाट बंद होने से पहले भगवन रुदनाथ जी के दर्शन करने पहुंची भले ही वह अति गोपनीय तरीके से यहां पहुंची थी ताकि उनकी यह यात्रा को किसी को खबर न लग सके।
शुक्रवार को सुबह ही वह पंच केदारो मै चतुर्थ केदार पहुंच कर भगवान रुद्रनाथ जी दर्शन कर भोले से दरवार मै माथा टेका ओर उत्तरखण्ड की इस अनमोल घरोहर की तारीफ करते नही थक रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मै बाबा केदार की हिंदी फिल्म का फिल्माकन किया गया था तब से अब यहां आने का मना बहुत करता है इस लिए यहां आने का मना करता है मै हर वर्ष इस लिए चली आती हु उन्होंने कहा कि जब मेरा मन कही नही लगता तब मै यहां चली आती हु ओर फिर यहां से जाने के बाद काम पर पुरी तरह फोकस हो जाती हु ।


