ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मी बने संकटमोचक,नाले में लटकी कार को पलटने से बचाया

जोतिर्मठ –
आज सुबह 8 बजे मारवाड़ी GREF पेट्रोल पंप के पास एक दिल्ली के परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर नाले पर खतरनाक ढंग से लटक गया था, जिसके कारण वह किसी भी पल पलट सकता था।ठीक उसी समय, ड्यूटी के लिए गुजर रहे कोतवाली ज्योतिर्मठ के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद रावत और उनकी पुलिस टीम की नज़र इस संकटग्रस्त कार पर पड़ी। बिना किसी देरी के, टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया।
सबसे पहले, पुलिसकर्मियों ने लटके हुए वाहन में फँसे महिलाओं और बच्चों को तुरंत और कुशलता से बाहर निकाला, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।इसके बाद, उप निरीक्षक रावत और उनकी टीम ने कार को पलटने से रोकने के लिए उसके बोनट पर ज़ोर से दबाव बनाया, जब तक कि उसे पूरी तरह से सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया गया। इस घडी से सकुशल बाहर निकले दिल्ली के परिवार ने चमोली पुलिस को बार-बार धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पुलिस टीम का अदम्य साहस और समय पर पहुँचना ही था, जिसने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।


