मुख्यमंत्री ने की ‘देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव’ में शिरकत, देवभूमि के कल्याण हेतु श्री बद्रीनाथ जी के ‘दर्शन’

श्री बद्रीनाथ धाम से –
उत्तराखंड के *माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय* आज श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे और भारतीय सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025’ में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर *जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार* ने स्वागत किया। इस अवसर पर सैरिमोनियल ड्रेस से सजे पुलिस के जवानों ने सलामी देकर अभिवादन किया। यह सांस्कृतिक महोत्सव केंद्र सरकार के ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ के तहत आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य देश के प्रथम गाँव माणा को सीमांत पर्यटन, सांस्कृतिक गौरव और सामुदायिक विकास के एक जीवंत केंद्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने सेना और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों की सराहना की ।महोत्सव में शिरकत के बाद, मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन किए और प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।


