Blog
चमोली मै आया भूकंप का हल्का झटका हुआ महसूस

चमोली – जनपद चमोली मै रविवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिस का केंद्र गोपेश्वर व जोतर्मठ के मध्य बतया जा रहा है भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गयी है ।
रास्ट्रीय भूकंप केंद्र नई दिल्ली ने जाकारी देते हुए बताया कि जनपद चमोली मै 10:27 a m पर 3.7 व गहराई 5 किमी मापी गयी है जिसका केंद्र गोपेश्वर -जोतिर्मठ के बिच होना बतया गया है जनपद जनहानि व कोई हानि नही हुई है


