Blog
सुरजीत सिंह पंवार ने संभाली चमोली एस पी की ‘कमान

चमोली –
चमोली पुलिस में एक नई ऊर्जा और नेतृत्व का संचार करते हुए, सुरजीत सिंह पंवार (IPS) ने आज विधिवत रूप से जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
उलेखनीय है कि शासन ने 16 आई ए पी के तबाद्ले किये थे जिसके तहत जनपद को नये पुलिस कप्तान के रूप मै सुरजीत सिंह पवार को चमोली का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया कार्यभार् ग्रहण कर जनपद को पुलिसिंग साथ ही जनपद के नशमुक्त व अपराध रहित बना उनकी प्राथमिकता मै शामिल है इसे पूर्व वह पुलिस अधीक्षक, एटीसी (SP, ATC) जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत, उन्होंने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।


