प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे स्वयं सेवियों के चेहरे

चमोली –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वार्षिक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को ए, बी एवं सी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद चमोली समन्वयक जगदीश टम्टा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा की भावना के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का काम करती है।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर नए स्वयंसेवियों को प्रेरित करने का काम किया है।
सम्मान समारोह के बाद वरिष्ठ स्वयं सेवियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया है जिसमें प्राची को मिस फेयरवेल एवं सोहन को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर सलाहकार डॉ वंदना लोहनी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, डॉ विधि ध्यानी, दिया कंडारी, जसवंत, प्रिया भंडारी, अंकिता मैंदोली, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे


