गोपेश्वर –
हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सर्वोदय केंद्र गोपेश्वर में किया जा रहा है । जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सर्वोदय केंद्र गोपेश्वर मै 25 सितंबर को हँस फाउंडेशन के बिशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा बीमारियों जैसे की पित्त की थैली में पथरी का होना और पाइल्स हर्निया ऑर्थोपेडिक से कोई भी संबंधित बीमारी तथा कान नाक गला से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत हो और आंखों मैं मोतियाबिंद की शिकायत की नि:शुल्क जांच की जाएगी। साथ-साथ में बीपी शुगर की भी जांच की जाएगी और मुफ्त में दवाई चश्मे वितरण किए जाएंगे इस निशुल्क नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर भाग ले. यदि कोई जानकारी होतो इन लोगो से सम्पर्क करे
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
*दीपक गुसाई कॉडिनेटर कार्यक्रम +91 97568 09507*
*भानु प्रकाश नेगी
स्थान सर्वोदय केंद्र गोपेश्वर



