
Gopeshwar – नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के तत्वधान मै आयोजित बिरोध प्रदर्शन मै पी जी कालेज के छात्र -छात्रों ने जुलुश प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार का मुख्य चौराहे पर पुतला जला कर विरोध जताया महाविद्याल मै छात्र संघ चुनाव को लेकर उपजे विवाद मै किया गया है।
गौरतलब है कि छात्र सघ चुनाओ के दौरान एन एसयुआई के प्रत्याशी किशन बर्तवाल को एम ए मै दाखिला मिलने के बाद ठीक चुनाव घोषणा होने के दिन उसका एडमिशन निरस्थ होना व उसे अयोगय घोषित होने को लेकर छात्रों मै आक्रोश है जिसके तहत भले ही महविद्याल मै छात्र संघ चुनाव निरस्थ हो गये है लेकिन दो दिन के अवकाश् के बाद फिर जैसे ही विद्यालय खुला तो छात्र सगंथन संडको पर आंदोलन करता दिख रहा है जिसके तहत एन एसयुआई कि चमोली इकाई ने प्रदेश सरकार व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह् रावत का मुख्य चौराहे पर पुतला दहन किया गया इससे पहले सभी छात्र – छात्राये महाविधालय मै इकट्टा हुई फिर वह से आंदोलन कि शक्ल मै गोपेशवर नगर के मुख्य मार्गो पर प्रदेश सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगते हुए गोपेश्वर के मुख्य चौराहे पर प्रदेश सरकार का शव जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाकर आंदोलन समाप्त हुआ।
इस अवसर पर छात्र संघठनों से जुड़े सभी छात्र – छात्राये उपस्थित रहे मुख्य रूप से प्रदर्शन करने वालो मै नितिन नेगी,रवि मारतोलिया, शंशक , पार्षद मनमोहन नेगी ,मनीष राणा,सुधंशु बिष्ट, हिमांशु राणा,अतुल राणा ,दीपक रावत ,दीब्या नेगी ,मानसी नेगी, सहित कई छात्र – छात्राये उपस्थित थे।



