Blog
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को तहसील प्रशासन ने बांटे कंबल

पोखरी।
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए। उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के नेतृत्व में पोखरी तहसील में 16 तथा जिलासू तहसील में 12 जरूरतमंदों को कंबल दिए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।
कंबल पाने वालों में डुंगर निवासी अरुण कुमार, रसोड़ा की सुरमा देवी, गुनियाला के टुपुरु लाल, विशाल की भागुली देवी, जौरासी की स्वारी देवी, गुनियाला के दिनेश लाल सहित अन्य गरीब एवं असहाय लोग शामिल रहे।
उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि शीतकाल के दौरान यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सिताबू लाल तथा आर.के. आशुतोष रावत भी मौजूद रहे।


