अधिशाषी अधिकारी ने किया 6 लोगों का चालान


चमोली –
नगरपालिका चमोली -गोपेश्वर मै इधर -उधर कूड़ा फेकने को लेकर वार्ड 06 बसंत विहार व वार्ड 07 सुभाष नगर मै 6 लोगों के चालानी कार्यवाही की गयी है
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मानवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सुबह -सुबह 2 वार्डो का निरीक्षण के दौरान लोगों को जगह-जगह कूड़ा फेंकते हुए दिखा दो उनके द्वारा चालानी कार्रवाई की गई इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि जगह-जगह कूड़ा फेंकने की बजाय कूड़ा वाहन या डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले को ही दें अन्यथा चलानी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। स्वछ नगर बनाने को आम जन मानस का सहयोग बहुत जरूरी है । नगर है समस्त जनता से अपील कि है कूड़ा किसी भी दशा मै रोड पर या कही ओर ना फेके जिसे गाय बंदर व सुवर कूड़े को जगह -जगह ले जाती है जिससे पुरा नगर गंदा हो जाता है । श्री रावत ने कहा कि इसके बाद हर वार्ड मै इसी तरह औचित निरीक्षण किया जायेगा ओर जो व्यक्ति कूड़ा सड़क या फिर कही भी फैकते हुआ दिखाई दिया तो चालान किया जायेगा ।


