बद्रीश संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी ने हितधारकों से की सकारात्मक वार्ता

जिलाधिकारी ने हितधारकों को दिलाया भरोसा, ज्ञापन में प्रस्तुत मुद्दों का शीघ्र होगा निस्तारन
–
चमोली –
बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के प्रस्तुत ज्ञापन के संबंध में स्थानीय लोगों, व्यापारियों, होटल एसोसिएशन द्वारा उठाई जा रही मांगों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार ने विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक कर सभी मुद्दों पर बिंदुवार सकारात्मक चर्चा की। इस दौरान बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जिलाधिकारी ने एसडीएम जोशीमठ को पंचभईया कॉलोनी में भूमि एवं भवनों की क्षति का आकलन करते हुये शासन को शीघ्र सूचना प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिस भूमि पर तीर्थ पुरोहित आवास निर्मित हो रहे हैं उनका विस्तृत विवरण शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीडीओ को पुनर्वास नीति तैयार कर शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही अलकनंदा नदी में बढ़ रही गाद की समस्या के निस्तारण किए जाने हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी पर्यटन अधिकारी, एसडीएम और कार्यदायी संस्था पीआईयू(पीडब्लूडी) के अधिशासी अभियंता को आपसी समन्वय से कार्य कर सम्बंधित मुद्दों को हल किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की शीघ्र सभी मुद्दों का निस्तारण कर लिया जायेगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी ज्योर्तिमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मंडराल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता सहित बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


