जिला मुख्यालय मै पानी की किल्लत ,लोग परेशान
चमोली – जनपद मुख्यालय मै पिछले तीन दिनों से पानी के लिये हाई तोबा मची हुई है आम से खास सभी लोग पानी के लिये परेशान दिख रहे है जब पानी का टैकर समाने होता है तो बहुत अधिक भीड़ के कारण कुछ लोग पानी नही भर पाते है।
जनपद मुख्याल मै पानी की समस्या को देखते हुए भले ही जलस्थान द्वारा पानी के टेंकर भेजे जा रहे हो वहा भी पानी के लिये कतार मै खड़े होकर पानी का इंतजार घंटो खड़े होकर करना पड़ रहा है जलस्थान अधिशाषी अभियंता अरुण गुप्ता का कहना है कि अमृत गंगा पेयजल योजना के पाईप कई जगह पर खराब होने के कारण उसे ठीक किया जाना था आज -कल उसी पर मरमत का कार्य किया जा रहा है जिससे आम लोगो को परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो जायेगा जिससे पानी सुचारु होगा आम लोगो से अपील कि है कि कुछ समय दिक्क़त होगी लेकिन पाइप लाइन सुधरीकरण करना जरूरी था सभी लोगी से सहयोग की अपेक्षा करता हु ।


