Blog
गौचर के जगलों मै मिला महिला का शव
चमोली –
चौकी गौचर पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई, कि रावलनगर गांव की एक महिला प्रातःकाल घास लेने हेतु बसंतपुर शैल के जंगल की ओर गई थी, जो घर वापस नहीं लौटी। उक्त सूचना पर चौकी गौचर पुलिस, एसडीआरफ, वन विभाग व स्थानीय लोगों की सहायता से महिला की तलाश हेतु बसंतपुर शैल के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया।
काफी देर तक चले सघन खोज अभियान के उपरांत महिला का शव बसंतपुर शैल के जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया। जिसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी गौचर लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित किया गया। पंचायत नामा व अग्रिम कार्यवाही हेतु शव को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में रखवाया गया। उक्त घटना के कारणों की जाँच की जा रही है। मृतका का विवरण —किरण पत्नी प्रकाश सिंह बिष्ट, निवासी रावलनगर गोचर, आयु लगभग 38 वर्ष।*


