सुबोध उनियाल भाषा मंत्री ने किया दो छात्राओ को सम्मानित
भाष संस्थान देहरादून ने किया बौंला श्रीकोट कर्णप्रयाग

के एस असवाल गौचर
*भाषा संस्थान देहरादून ने जूनियर हाईस्कूल बौंला श्रीकोट (कर्णप्रयाग) की दो छात्राओं को सम्मानित किया*
हिंदी दिवस पर भाषा संस्थान देहरादून द्वारा विकासखंड कर्णप्रयाग के तहत संचालित राजकीय जूनियर हाईस्कूल बौंला श्रीकोट की दो छात्राओं को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सम्मानित किया गया।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल बौंला की कु. गुंजन व रिद्धि टम्टा ने प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग की कविता लेखन में द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया था। एक ही विद्यालय से दो बालिकाओं का चयन होने के पीछे विद्यालय की भाषा अध्यापिका श्रीमती मंजुलता भारती की मेहनत रंग लाई है। मंजुलता भारती विगत तीन वर्षों से लगातार बच्चों को कहानी लेखन व कविता लेखन की तैयारी में जुटी रही। श्रीमती मंजुलता भारती की कई कविताएं मिशन कोशिश संवाद में छप चुकी है।
विद्यालय की दो बालिकाओं को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों देहरादून में सम्मानित होने पर विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती निर्मला नेगी, सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता बहुगुणा एवं शिक्षक भागचंद केशवानी सहित स्थानीय लोगों ने छात्राओं की इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



