उत्तराखंड
हिंदी दिवस पर बुलंदी साहित्य सभा समिति गौचर शाखा ने किया काव्य गोष्टी आयोजित

गौचर। के एस असवाल
नगरपालिका क्षेत्र गौचर में बुलंदी साहित्य सभा समिति गौचर शाखा द्वारा हिन्दी दिवस के मौके पर काव्य गोष्ठी का सुंदर आयोजन किया गया।
श्रीमती बीना मैठाणी एवं डॉ. दिनेश चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस काव्य गोष्ठी में संगीता बहुगुणा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा शशि गुसाईं द्वारा सुन्दर सुगम राग सुनाया गया। पुष्पा कनवासी के संचालन में संपन्न हुई इस काव्य गोष्ठी में श्रीमती सन्नू नेगी, भारती जोशी, शशि गुसाईं, महावीर सिंह जग्गी, पूनम रावत, शिखा डिमरी, सरोज डिमरी, संगीता बहुगुणा, पूनम रावत, प्रकाश नेगी, नरेन्द्र सिंह चौधरी, बीना मैठाणी, उर्मिला डिमरी, प्रदीप देवली, शशि कण्डवाल, सुशीला थपलियाल आदि मौजूद रहे।



