Blog

गुमशुदा महिला की तलाश में चमोली पुलिस का सर्च अभियान जारी

ख़बर को सुनें

चमोली – चमोली कोतवाली मै नोरख (पीपल कोटी) निवासी महिला पिछले 2 नम्बर से लापता बताई जा रही है परिजनों द्वारा सभी जगहों पर खोज बीन करने जब पता नही चला तो उन्होंने पुलिस मै तहरीर दिया तो अब पुलिस उक्त महिला की खोज बीन मै जुट गयी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार   मनीष नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी निवासी नौरख, पीपलकोटी (चमोली) द्वारा कोतवाली चमोली में तहरीर दी गई कि उनकी ताई श्रीमती संतोषी देवी पत्नी श्री दयाल सिंह नेगी निवासी उपरोक्त दिनांक 02.11.2025 को अपने घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में *गुमशुदगी क्रमांक 11/25, मानव गुमशुदगी पंजीकृत की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को गुमशुदा महिला की शीघ्र व सुरक्षित बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी दी जा रही हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि गुमशुदा महिला को 04 नवम्बर को पीपलकोटी स्थित THDC कंपनी गेट पर देखा गया। तथ्यों की पुष्टि हेतु पुलिस टीम द्वारा परिजनों के साथ मौके पर पहुँचकर कंपनी के सभी संबंधित CCTV फुटेज सावधानीपूर्वक चेक किए गए, जिसमें दिखाई दे रही महिला के बारे में परिजनों ने स्पष्ट रूप से बताया कि वह गुमशुदा संतोषी देवी नहीं हैं।*

एसपी चमोली द्वारा इस प्रकरण में THDC के उच्चाधिकारियों से भी बात की गयी। जिसमें उनके द्वारा यह स्पष्ट किया कि CCTV फुटेज का बैकअप 30 दिनों तक सुरक्षित रहता है व डाटा नियमित सुरक्षित रखा जाता है। जबकि सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि “फुटेज डिलीट हो गयी है” जो पूरी तरह से भ्रामक व असत्य है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा महिला की फोटो व अन्य जानकारी देहरादून, ऋषिकेश सहित अन्य जनपदों से जनपद चमोली आने–जाने वाले टैक्सी व बस चालकों के WhatsApp ग्रुप में भी साझा की गई है, ताकि यदि किसी भी चालक या नागरिक को महिला के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो वह तुरंत पुलिस तक पहुँच सके और महिला की खोज में सहायता मिल सके। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीमों को भी नदी किनारे सर्च अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।*

पुलिस टीम परिजनों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके बताए संभावित स्थानों पर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच, CCTV स्कैनिंग तथा अन्य तकनीकी माध्यमों, स्थानीय लोगों से पूछताछ तथा संभावित मार्गों पर निरंतर तलाश की जा रही है। इसके साथ ही गुमशुदा महिला से सम्बन्धित जानकारी अन्य जनपदों के थाना/चैकियों व जल पुलिस को भी भेजी गयी है।  पुलिस जनसहयोग के लिए भी अपील कर रही है कि यदि किसी को भी उक्त महिला के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। गुमशुदा महिला की तलाश हेतु पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button