वाहन दुर्घटना मै 7 लोग घायल,ड्राइवार फरार
गैरसैण – इको व बस की आपस मै टकराने से 7 लोग घायल हो गये जिनको पुलिस व स्थानीय लोगो की मद्त से समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मै उपचार चल रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार इको वाहन संख्या uk 11 t a 3592 घुनार घाट से गैरसैण की ओर आ रही थी तभी दूसरी से गैरसैण से रानीखेत की ओर जा रही बस सख्या uk 04 Ta 0364 ने वाहन को टक्कर मरा दिया जिससे वाहन लगभग 30 मीटर रोड से निचे गिर गया, जिसमे 8 लोग सवार थे जिसमे से 7 लोग स्वास्थ्य केंद्र पुलिस ,sdrf की मद्द्त से पहुंचाया गया घायलों मै सगीता पुत्री जवहार सिंह 18 वर्ष ,कबिता पुत्री पुष्कर सिंह 23 वर्ष, पूजा पत्नी केदार सिंह 29 वर्ष, दीपा पत्नी भुवन सिंह 30 वर्ष ,रौशनी पत्नी राकेश सिंह 30 वर्ष ,प्रीति पुत्री जहवार सिंह 20 वर्ष ,रविंद्र बिष्ट पुत्र पुष्कर सिंह 19 सभी ग्राम नौगांव के रहने वाले है बताया गया कि सभी शादी समारोह मै जा रहे थे ।बताया गया कि ड्राइवार घटना से फरारा चल रहा है


