24 से 30 तक सहकारिता मेले का आयोजन पुलिस मैदान मै

*चमोली –
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता मेले का आयोजन पुलिस मैदान, गोपेश्वर में दिनांक 24 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। मेले की थीम “सहकारिता से पर्यावरण संरक्षण, ईको टूरिज्म और वन सहकारिता को बढ़ावा” निर्धारित की गई है। प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न सहकारी संस्थाएँ अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करना, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना तथा सहकारिता से जुड़े सफल मॉडलों को जनसामान्य तक पहुँचाना है। विभाग ने समस्त जनपदवासियों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेले की गतिविधियों का लाभ उठाएँ और सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।


