सरकार की हर योजना लाभार्थी तक पहुँचे – मुकेश कुमार

चमोली –
जिलाधिकारी कार्यालय सभागार, गोपेश्वर में सोमवार को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और वास्तविक लाभार्थियों तक उनकी पहुंच की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करें।
समीक्षा बैठक के पूर्व जिलाधिकारी सभागार में अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ प्रमुख, साथ ही नगर निकायों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ विस्तृत संवाद आयोजित कर जनपद में अंतिम छोर पर खड़े लोगो से सम्बंधित संचालित योजनाओं का फीड बैक लिया गया। इस संवाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित सुझाव और समस्याएं दर्ज की गईं।
अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी नामित कर योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही एससी/एसटी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृत्ति, छात्रावास, कोचिंग, आर्थिक सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों में नियमित रूप से भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का वास्तविक मूल्यांकन करें और अनुसूचित जाति वर्ग के कितने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, इसकी नियमित रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध लापरवाही या शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की गई है। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए योजना लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की अपेक्षा व्यक्त की। आयोग अध्यक्ष ने सभी सुझावों पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी स्तरों पर सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल, अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या भागीरथी कुंजवाल,अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विशाल मुखिया, ब्लॉक प्रमुख दशोली विनीता देवी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भकुनी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


