श्रीनगर ने देहरादून को सडेन डेथ में हराया

गौचर –
73 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर मेला गौचर में गढ़वाल की टीमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रही है। इसी क्रम में आयोजित हुई फुटबॉल का फाइनल मैच श्रीनगर और देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमें श्रीनगर की टीम ने देहरादून की टीम को सडेन डेथ में हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1 – 1 गोल से बराबर रही। मैच टाई ब्रेकर में भी 4 – 4 से बराबर रहा। अन्त में मैच का फैसला सडेन डेथ से हुआ, जिसमें श्रीनगर की टीम विजेता रही।
भारी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों के मध्य खेला गया इस रोमांचक फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका तनवीर अहमद ने निभाई। जबकि सहयोगी के तौर पर पीयूष और मुकेश नेगी रहे। वहीं दूसरी ओर कैरम की हुई सेमीफाइनल प्रतियोगिता रूद्रप्रयाग जिले से गुप्तकाशी के कमल व गिरीश की जोड़ी ने चमोली में गोपेश्वर के जयदीप व गौतम की जोड़ी को 30 – 14 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल की हुई इसी प्रतियोगिता में गोपेश्वर के अपेन्द्रा और मुकेश ने गोपेश्वर के ही पृथ्वीराज व सुदीप की जोड़ी को 27 – 14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल मैच गुप्तकाशी के कमल व गिरीश तथा गोपेश्वर अपेन्द्रा व मुकेश के मध्य खेला जाएगा।
फाइनल मैच श्रीनगर और देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें श्रीनगर ने देहरादून को सडेन डेथ में हराया निर्धारित समय तक दोनों टीमे 1-1 गोल से बराबर थी मैच टाई ब्रेकर में भी 4-4 से बराबर रहा ,अंत में मैच का फैसला सडेंन डेथ से हुआ जिसमें श्रीनगर की टीम विजयी रही। मैच में निर्णायक की भूमिका में तनवीर अहमद ने निभाई दीपक, पीयूष, और मुकेश नेगी आदि सहयोगी की भूमिका थे।


