खोया विश्वास, पुलिस ने लौटाया ₹10,000 व दस्तावेज़ सहित पर्स बरामद

चमोली –
नारायण बगड़ से लंगासू आए आशीष कुमार पुत्र रमेश राम लंगासू बाज़ार में खरीदारी करते समय उनका कीमती पर्स कहीं गिर गया था।इस पर्स में सिर्फ कैश ही नहीं था—पूरे ₹10,000/- नकद, साथ ही पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड जैसे बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ थे। एक पल की लापरवाही ने आशीष कुमार को बड़ी मुश्किल में डाल दिया था।
आशीष कुमार ने तुरंत चौकी लंगासू पहुंचकर अपनी परेशानी बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, लंगासू चौकी पुलिस ने समय न गंवाते हुए तुरंत ‘ऑपरेशन खोज’ शुरू कर दिया। इस नेक काम का जिम्मा उठाया कांस्टेबल सतीश सिंह और होमगार्ड संजय सिंह की टीम ने।पुलिस टीम ने बाज़ार के हर कोने को खंगाला, स्थानीय लोगों से पूछताछ की, और हर संभावित जगह पर नज़र दौड़ाई—मानो वे किसी क्राइम सीन की नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में जुटे हों!
पुलिस टीम के काफी प्रयास और ईमानदारी के परिणामस्वरूप, कुछ ही देर में खोया हुआ पर्स ढूंढ निकाला गया। जवानों ने पर्स को जांचा और पाया कि उसके अंदर ₹10,000/- नकद और सभी कागजात (पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड) बिल्कुल सुरक्षित थे।
पुलिस ने वह पर्स आशीष कुमार को सही सलामत सौंप दिया। अपना पूरा कैश और ज़रूरी दस्तावेज़ वापस पाकर आशीष कुमार भावुक हो गए। उन्होंने कर्णप्रयाग पुलिस और उत्तराखंड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


