Blog
फिल हाल नही बढ़ेगी कमर्शियल वाहनों के फिटनेस का दाम

देहरादून –
प्रदेश मै 15 साल् पूरे कर चुके कमर्शियल फिटनेस फिस जो बढ़ाई गयी फिस सरकार ने फिलहाल वापस ले लिया यह अगले वर्ष जुलाई तक यह पूर्व की भाति रख कर वाहन चालक व वाहन स्वमियों को राहत दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड के वाहन स्वामियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करते हुए पुराने (15 वर्ष) कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में वृद्धि को आगामी 01 जुलाई 2026 तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में सचिव,परिवहन श्री बृजेश कुमार संत द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आमजन मानस की सम्मस्या को देखते हुए सरकार ने गरीब चालक व वाहन स्वामियों को यह राहत दिया है ताकि लोगो को परेशान न होना पड़े जन सुविधा का ध्यान रखते हुये किया गया है ।


