Blog
ढाबे मै सिलेंडर फटा संचालक बाल -बाल बचा

नारायण बगड – सोमवार को एक ढाबे मै सिलेंडर फटने से ढाबा संचलक बाल् -बाल बच्चे । ढाबा के प्रखचरे उड़ गये जिसे संचालक के सामने रोजी -रोटी का संकट गहरा गया है।
जानकारी के मुताबिक नारायण बगड विकास खंड के रैस गाव मै मनीष बुटोला जो कि एक ढाबा का संचालन करते है उनका सिलेंडर फटने से वें बाल -बाल बच गये लेकिन ढाबा पुरी तरह निश्ते नाबूत होगया है बताया गया कि प्रातः 9 बजे के आस -पास वह खाना बना रहे थे खाने को हलकी आच मै रख कर कुछ दूरी पर अपने खेत मै गया ओर सिलेंडर फट गया जिसे पुरा ढाबा निश्ते नबूत हो गया ओर यह ढाबा गाव से दूर खेतो मै होने से कोई नुकशान नही हुआ है ।


