पुरोला मै महिला को घायल किया भालू ने, स्थानीय लोगो मै नाराजगी
पुरोला ।
घटना रविवार सुबह 12:30 बजे की है। ओसला गांव निवासी सुनिता देवी (30) पत्नी बरफिया लाल गांव के पास कुपड़ा तोक के जंगल में पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने और भेड़-बकरी चराने गई थीं। इस दौरान भालू ने सुनिता पर हमला कर घायल कर दिया। उनके शोर मचाने पर पास में भेड़ों को चरा रहे चरवाहों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुनिता को भालू के चंगुल से बचाया। इस हमले में सुनिता घायल हो गईं।
स्वजन ने सुनिता को उपचार के लिए मोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उपनिदेशक गोविंद पशु वन्य जीव विहार निधि सेमवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे और स्वजन की सहायता से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। बताया कि संबंधित रेंज अधिकारी को तत्काल घायल को आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए । वही बताया गया कि स्थानीय लोगो कि नाराजगी के चलते वन विभाग की टीम गस्त पर है ।


