सेवा परमो धर्मः ‘रुद्रेश गौ सेवा सदन, महावीर फार्मेसी और होमगार्ड गजपाल ने मिलकर दिव्यांग युवक को दी “चलने की शक्ति

चमोली –
गोपेश्वर में आज सामाजिक सद्भाव और सहायता का शानदार नजारा देखने को मिला,जिसका लाभ सीधे एक जरूरतमंद दिव्यांग युवक को मिला। रुद्रेश गौ सेवा सदन, महावीर फार्मेसी और होमगार्ड के समर्पित जवान गजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर एक दिव्यांग युवक को निशुल्क बैसाखी प्रदान की, जिससे उसके जीवन में आवागमन की बाधा कम हो सके।
इस पहल की प्रेरणा रहे होमगार्ड गजपाल सिंह, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान इस दिव्यांग युवक की आवश्यकता को पहचाना। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए, तुरंत महावीर फार्मेसी व रुद्रेश गौ सेवा सदन से संपर्क साधा , जिन्होने तुरंत नि:शुल्क बैसाखी की व्यवस्था की।
स्थानीय निवासियों ने इस मानवीय एवं अनुकरणीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। बैसाखी मिलने के बाद युवक के चेहरे पर आई खुशी ने साबित कर दिया कि छोटा सा सहयोग भी कितना बड़ा बदलाव ला सकता है।


