प्रधानों व सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

चमोली
प्रदेश मै पंचायत प्रतिनिधयो का शपथ ग्रहण समारोह हर न्यापंचायत स्तर किया गया प्रदेश मै उप चुनाव सम्पन होने के बाद पंचायत राज सचिव ने 25 को प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण आयोजित किया था ।
उल्लेखनीय है कि माह जुलाई मै पंचायत चुनाव आयोजित हुए थे उसके पश्चात जिन ग्राम पंचायो मै ग्राम पंचायत सदस्य नही बन पाये थे कुछ लम्बे समय का इंतजार करना पड़ा था जिसके पश्चात उप चुनाव आयोजित हुआ ओर आज मंगलवार को हर न्याय पंचायत मै प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ होगया है । नंदा नगर मै न्यापंचायत सेमा , विकास खंड सभागार , बुरा, उस्तौली मै आयोजित हुआ वही सेमा न्याय पंचायत का शपत ग्रहण समारोह नैना बनाला ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किया गया जिस मै 18 ग्राम पंचयतो के प्रधानों व सदस्यों ने भाग लिया नोडल अधिकारी सहायक कृषि अधिकारी सौरभ सकलानी व ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार ,हुक्कम सिंह बिष्ट ,विशाल कुमार , मनोहर बिष्ट उपस्थित रहे वही ग्राम प्रधान महाबीर रावत ,गोरव सती ,परमानंद पुरोहिरत , नीरज फर्स्वान ,अवतार सिंह सहित सभी प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे ।



