Blog

भारत मे अवैध रूप से रहने के लिए बबली खातून से भूमि शर्मा बन देहरादून में ही एक हिंदू युवक से किया था विवाह

ख़बर को सुनें

देहरादून –

फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर भारत में अवैध रूप से रह रही 01 बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार अवैध रूप से भारत में रह रही 01 अन्य बांग्लादेशी महिला को भी लिया गया हिरासत में गिरफ्तार अभियुक्ता कोविड के दौरान अवैध रूप से बार्डर क्रॉस कर आई थी भारत आने के बाद हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से बनवा लिए थे अपने फर्जी दस्तावेज गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से भारत में रहने पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने में अभियुक्ता

हिरासत में ली गई अन्य बाग्लादेशी महिला भी वर्ष 2023 में अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर आई थी भारत हिरासत में ली गई बांग्लादेशी महिला करती थी मजदूरी का कार्य, हिरासत में ली गई महिला को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जल्द किया जाएगा बांग्लादेश डिपोर्टऑपरेशन कालनेमि के तहत जनपद में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा पूर्व में की जा चुकी है कार्यवाही

फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रह रहे 08 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर भेजा जा चुका जेल 09 बांग्लादेशी नागरिकों को किया जा चुका है डिपोर्ट पटेलनगर पुलिस को थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 02 बांग्लादेशी महिलाओं के अवैध रूप से रहने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए देहराखास पटेलगनर क्षेत्र से 01 महिला भूमि शर्मा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना असली नाम बबली खातून पत्नी मो० मुनजु बताया गया, जिसके कब्जे से पुलिस को भूमि शर्मा के नाम के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई०डी० व अन्य फर्जी भारतीय दस्तावेज व बबली बेगम के नाम से एक बाग्लादेशी आईडी प्राप्त हुई। उक्त महिला द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध व अनाधिकृत रूप से भारत में निवास करने पर उक्त महिला के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-633/2025, धारा 420/467/468/471 भा०द०वि० व 3 पासपोर्ट अधि० तथा 14 वदेशी अधि० पंजीकृत कर उसे मौके

गया, जिसके कब्जे से पुलिस को भूमि शर्मा के नाम के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई०डी० व अन्य फर्जी भारतीय दस्तावेज व बबली बेगम के नाम से एक बाग्लादेशी आईडी प्राप्त हुई। उक्त महिला द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध व अनाधिकृत रूप से भारत में निवास करने पर उक्त महिला के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-633/2025, धारा 420/467/468/471 भा०द०वि० व 3 पासपोर्ट अधि० तथा 14 वदेशी अधि० पंजीकृत कर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा कारगी रोड कालिंदा विहार फेज 2 थाना पटेलनगर से 01 अन्य संधिक्त महिला को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम बॉबी खातून पुत्री मो० ब्लूमिया पत्नी मो० रूबेल निवासी हाजी गरीपालशा बोगुरा सदर जिला बोगुरा बांग्लादेश उम्र 41 वर्ष बताया, जिसके पास से पुलिस टीम को उसके बांग्लादेशी पहचान पत्र की छायाप्रति प्राप्त हुई, उक्त महिला को हिरासत में लेकर उसे नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रह

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button