Blog
पौड़ी मै गुलदार ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

पौड़ी –
चवथ पट्टी ग्राम इडवालस्यू मै गुलादर ने 42 वर्षीय व्यक्ति पर हमाला कर उन्हे दर्दनाक मौत हो गयी है स्थानीय लोगो मै आक्रोश व्याप्त है वही वन मंत्री ने बाघ को मरने के आदेश देने को कहा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चवथा पट्टी मै इडवालस्यू मै गुरुवार को प्रात 8 बजे अचानक गुलदार ने 42 वर्ष के राजेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया है जिससे स्थानीय लोगो मै आक्रोश है गुलदार के अचानक धमाक से पूरे क्षेत्र मै दहशत मै है घटना की जानकारी वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन संरक्षाक / मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को आदेश किया है की गुलदार को पकड़ने , ट्रेकिक्लाइज करने के आदेश दिया है ।


