Blog
मौसम विभाग का आर्ल्ट होगी हल्कि बारिश की संभावना जताई

चमोली –
चमोली ,रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी जनपदो मै 5 से 8 तक बर्फवारी व हल्कि बारिश होने की संभावना जताई गयी है मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान के अनुसार इन् सभी जनपदो मै बारिश की संभावना है ।
राज्य आपकल परिचय के अनुसार चमोली , रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी मै 3200 मीटर व उससे अधिक ऊचाई वाले स्थानों पर बर्फ वारी व हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है 7 व 8 दिसम्बर को होने की संभावना जताई है सभी ऊचाई वाले स्थानों पर सभी सतर्कता बरत ने को कहाँ गया है ।


