राज्य स्तरीय अण्डर-14 वॉलीबाल प्रतियोगिता 10 से 12 दिसम्बर तक होगी आयोजित
चमोली –
राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता अण्डर-14 (बालक/बालिका) की मेजबानी इस वर्ष जनपद चमोली को प्रदान की गई है। प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 दिसम्बर 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा प्रतियोगिता को सफल एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों से बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ तीन दिनों तक विभिन्न मुकाबलों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।


