गौचर खेल मैदान मै 14 से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

गौचर –
गौचर के ऐताहसिक खेल मैदान में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 14 दिसम्बर से गौचर के विशाल ऐताहसिक खेल मैदान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार जय मां कालिंका क्रिकेट क्लब करेगी
आयोजक मडल मै संरक्षक कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी अध्यक्ष गौ सेवा के सदस्य अनिल नेगी उपाध्यक्ष विपुल रावत अनूप नेगी सचिव यदुवीर खत्री नितेश चौधरी संयोजक महादेव प्रसाद बहुगुणा व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल दीपक बिष्ट जिला पंचायत सदस्य जाख वार्ड रेखा बिष्ट कोषाध्यक्ष दिनेश बिष्ट नवीन टाकुली सह सचिव दिगम्बर राणा मुकेश नेगी मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र पुंडीर महावीर रावत और सदस्य सूरज धरियाल संजय सती पंकज देवली होंगे कमेठी के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को एक लाख पच्चीस हजार उपविजेता को पिच्चतर हजार रुपये मिलेंगे उद्धघाटन के लिए राज्य मंत्री विधायक या सांसद आएंगे अभी बाहर के राज्यों के5 टीमों ने प्रतिभाग के लिए आवेदन किया है आवेदन शुल्क पांच हजार रुपया रखा गया है ।


