सिमली मै तीन मवेशियों को भालू ने बनाया निवाला

चमोली –
ग्राम पंचायत राजबगठी के समली मगरी तोक पर एक ही परिवार के तीन मवेशियी को भालू ने हमला कर गौशाला से लगभग 70 मीटर दूर खेतो मै ले गया जहा दो मवेशियों को आधा खा कर एक बछड़े का कोई पता नही चल पाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजबगठी के सिमली मगरी मै राजेंद्र प्रसाद पुरोहित की गौशाला मै भालू ने गौशाला का दरवाजा खोला कर तीन मवेशियों को मार डाला है बतया गया कि रात को लगभग 2-3 बजे के आस – पास भालू ने यह हमला किया जिसमे दो मवेशियों को आधा खा कर गौशाला से 50 से 70 मीटर कि दूरी पर खींच कर ले गया जबकि एक बछड़े कहा गया इसका पता नही लग पाया है पुरी घटना से ग्रामीण दहाशात मै है ग्रामीण व पूर्व प्रधान ओम प्रकाश पुरोहित , लक्ष्म प्रसाद पुरोहित ,प्रेम बल्ब पुरोहित सहित ग्रामीणों ने उसे भगाने या मरने की मांग की है वन विभाग की टीम व ग्राम प्रधान महाबीर रावत ने मौके पर पहुंच कर कस्तकरो को मुवजा देने दिलाने का आश्वासन दिया ।



Latest news